मंडी

द्रंग खंड में 6100 बच्चों को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है

मण्डी – द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थल्टूखोड़ में दो सितम्बर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत रोपा, कथोग, बरोट तथा बरधान में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिसमें लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के
माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, दं्रग श्री सुभाष चंद ने बताया कि दं्रग क्षेत्र में 0-6 वर्ष आयु वर्ग के 6100 बच्चों तथा 1153 धातृ महिलाओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि शालापूर्व शिक्षा के अंतर्गत दं्रग खंड में 964 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रो के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त समय-समय पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है । इसके अतिरिक्त आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरधान, लपास, रूलंग, बरोट, टिक्कन, सवाड़ तथा सुधार में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये गये तथा लोगों को बरसात में होने वाले रोगों तथा उनके बचाव के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर 262 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 + 18 =

Most Popular

To Top