वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताते हुए कहा- भारत अगले साल तक दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर,….कहा- वर्तमान सरकार के तहत बैंकिंग प्रणाली सभी घरों तक पहुंची,…अन्य देशों की तुलना में सबसे तेज़ वित्तीय समावेशन की गति। वित्त मंत्री अरुण जे़टली ने कल इंडियन बैंक असोसिएशन की एजीएम को मुंबई में वीडियो कॉंन्फरेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह सरकार के रिफॉर्म्स का नतीजा है कि है कि भारत दुनिया की छठी सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है और जल्द ही टॉप 5 में होगी।
