भारत ने एशियाई खेलों में टेबल टेनिस में पहली बार पदक जीता है। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत को कोरिया ने 3-0 से मात दी। इस जीत पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने बधाई दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि शानदार खेल दिखाने वाली हमारी पुरुष टेबल टेनिस टीम पर हमें गर्व है। उन्होंने एशियाई खेलों में टेबल टेनिस में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया और तिरंगे को नई ऊंचाई दी है।
