15वीं सदी में बना ये किला आज दिल्ली के सबसे नजदीक वीकेंड एन्जॉयमेंट का बहुत ही पॉप्युलर डेस्टिनेशन है। जहां आप हैंगिग्स गॉडर्न, स्वीमिंग पूल, आर्युवेदिक स्पॉ और इंडिया के सबसे पहले जिप लाइन का मजा ले सकते हैं। रात में यहां का नजारा बहुत ही सुंदर होता है। प्री-वेडिंग शूट कराने से लेकर, पार्टनर को सरप्राइज देने और प्रपोज करने तक के लिए नीमराना बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है। दिल्ली, आगरा, मथुरा जैसे शहरों के नजदीक होने की वजह से यहां हमेशा ही टूरिस्टों की भीड़ देखने को मिलती है। यह किला 552 साल पुराना है। 10 मंजिला विशाल किला अरावली पहाड़ी को काट कर 3 एकड़ में बनाया गया है। यहां कमरे केवल दिन भर के इस्तेमाल के लिए भी मिल जाते हैं और अगर आप खाली सैर करना चाहते हैं, तो टिकट लेकर 2 घंटे के लिए महल की भव्यता का लुत्फ उठा सकते हैं। नीमराना फोर्ट के इंटीरियर में अंग्रजों के दौर की छाप नजर आती है। इसमें ओपन स्विमिंग पूल भी बना है। नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल, तो भोजन के लिए आमखास, पांच महल, अमलतास, अरण्य महल, होली कुंड व महा बुर्ज बने हुए हैं। इस किले की बनावट ऐसी है कि हर कदम पर शाही ठाट का एहसास होता है। नीमराना किले की खास बात यह है कि यहां पर बने हर कमरे का अलग नाम है, जैसे- देव महल से लेकर गोपी महल तक। नीमराना से कुछ ही दूर बसा है केसरोली शहर जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि पांडवों ने अपने निर्वासन के अंतिम दिन यहां बिताए थे। यहां हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति और पुराने जलाशयों के अवशेष देखने को मिलेंगे। नीमराना के पास घूमने वाली जगहों में ही शामिल है बाबा केदारनाथ का आश्रम, जो बहुत ही खूबसूरत और शांत है। रिलैक्सिंग के नजरिए से ये एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
