सिडनीः आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद के लिए सत्ता संघर्ष में विफल होने के बाद विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज कहा कि वह अपना पद छोड़ रही हैं। लिबरल पार्टी की उपप्रमुख बिशप शुक्रवार को नेतृत्व की चुनौती में पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का स्थान लेने के लिए तीन उम्मीदवारों में एक के रुप में मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें सहयोगियों का सबसे कम समर्थन उन्हें मिला था। वैसे ओपनियन पोल में मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता सामने आयी थी। उनकी विदाई के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या वह पार्टी की राजनीति और आस्ट्रेलिया में महिलाओं को परिसीमा में बांधने की शिकार हुई। वह आस्ट्रेलिया सरकार में बिरले महिला आवाज थीं।उन्होंने कहा कि मैं बतौर विदेश मंत्री के पद से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दूंगी।उन्हें नेतृत्व के लिये हुए मतदान में 85 में महज 11 वोट ही मिले थे।
