सलमान खान इस वक्त माल्टा में अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं और इस वक्त उनके साथ फिल्म में उनकी हीरोइन के तौर पर कैटरीना कैफ भी माल्टा में है। लेकिन लगता है कि शूटिंग के बीच-बीच में समय निकाल कर ये दोनों वहां की वादियों का जमकर मजा उठा रहे हैं। सुबह ही सलमान खान ने ‘माल्टा’ से पानी में अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसे देख लग रहा था वो वहां जमकर समुंद्र का मजा ले रहे हैं। इस फोटो में सलमान खान का चेहरा तो नहीं हां लेकिन उनकी बैक जरुर दिख रही थी।फोटो को सलमान खान ने कैप्शन दिया था- पानी। पानी के अंदर सलमान खान की शर्टलेस फोटो को देखने वाले फैंस अभी जमकर आंहें भर भी नहीं पाए होंगे कि शाम तक कैटरीना कैफ ने भी माल्टा से अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर कर दी। इस फोटो में कैटरीना कैफ ने व्हाइट शर्ट पहनी और खुले-उलझे वालों में वो आसमान की ओर देखती दिखाई दे रही है। अपनी इस खास फोटो को कैटरीना ने कैप्शन दिया है- आसमान। अब ये दोनों स्टार्स इन कोड वर्ड्स में क्या कहना चाह रहे हैं ये गुत्थी सुलझाने का काम हम आपको देखते है।सलमान खान और टीम को माल्टा में करीब 2 हफ्ते हो गए हैं और इस दौरान बॉलीवुड के भाईजान लगातार बेहतरीन और शानदार फोटोज शेयर कर हमें सरप्राइज कर रहे हैं। थोड़ी ही देर पहले सलमान खान ने अपनी मां के साथ भी एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपनी मां की आंखों में ही नजर आ रहे थे। बता दें कि शूटिंग के लिए फिल्म की टीम के ही साथ सलमान खान की मां भी साथ में गई हुई हैं और सलमान काम के बीच परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
