पेरु। पेरु-ब्राजील सीमाक्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। यह जानकारी संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से दी गई है।बोलिविया और ब्राजील से सटे पूर्वी पेरु के इलाके में शुक्रवार की सुबह 4.04 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र पेरु के गांव इनापरी से 83 मील पश्चिम और बोलिविया के कोबिजा से 140 मील पश्चिम में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।इससे पहले 2001 में पेरु में आए 8.1 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 74 लोगों की मौत हो गई थी। इस सप्ताह के शुरुआत में वेनेजुएला में भी 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था।