देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को पश्चिम बंगाल स्थित गंगासागर में प्रवाहित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में परशुराम कुंड में अटल जी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया और इस मौके पर उप मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक समेत तमाम नेता मौजूद रहे। लेह में भी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई और उसके बाद सिंधु नदी में अस्थियों को प्रवाहित किया गया। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। देहरादून और कानपुर में भी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दिल्ली में भाजपा कार्यालय से वाजपेयी जी के अस्थि कलश को लेकर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय से ‘अटल अस्थि कलश’ को प्रदेश के अलग-अलग मंडलों के लिए रवाना किया। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।