चंडीगढ़,
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने आज प्रसिद्ध पत्रकार और प्रसिद्ध लेखक कुलदीप नैय्यर के सत्कार में एक मिनट का मौन धारा जिनका दिल्ली में देहांत हो गया । वह 95 वर्ष के थे । मंत्रीमंडल ने श्री कुलदीप नैय्यर को एक बहु-समर्थकी शख्सियत करार दिया जिन्होंने एक कूटनीतिज्ञ और संसद मैंबर के तौर पर अहम जिम्मेवारियां निभाईं । मंत्रीमंडल ने कहा कि एक बढिय़ा मनुष्य होने के अलावा वह एक विद्वान लेखक थे जिन्होंने अग्रणी अख़बारों और पत्रिकाओं में अपने कॉलमों के द्वारा राजनीति और ज्वलंत मामलों पर विचारों को प्रकट करने के साथ-साथ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विभिन्न लेखों को कलमबद्ध किया । पंजाब का सपूत होने के नाते उनके द्वारा निभाई गई शानदार सेवाओं को याद करते हुए मंत्रीमंडल ने कहा कि श्री नैय्यर द्वारा भारत -पाक रिश्तों को बेहतर बनाने और दोनों मुल्कों के लोगों के दरमियान आपसी मेल-जोल, अमन -शांति, एकता और भाईचारक सांझ की तारों को मज़बूत करने के लिए किये गए ठोस प्रयासों को हमेशा याद रखा जायेगा । मंत्रीमंडल ने दुखी परिवार के सदस्यों और सगे-सबंधियों के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर की है ।
