व्यापार

AirAsia ने पेश किया Thailand On Sale, महज 3999 रुपये में करें विदेशी यात्रा

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयरएशिया यात्रियों को सस्ते में विदेश की यात्रा करने का मौका दे रही है। कंपनी के ‘थाईलैंड ऑन सेल’ प्रमोशनल ऑफर के तहत यात्री 4000 रुपये से कम किराए में चुनिंदा रुट्स पर विदेश घूम सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ग्राहक 26 अगस्त 2018 तक टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही वे 28 फरवरी, 2019 तक सफर कर सकते हैं। एयरएशिया का यह ऑफर बैंकॉक, फुकेट, क्राबी, चियांग माई रूट के लिए मान्य है। वहीं विमानन कंपनी घरेलू उड़ान पर बेंगलुरू और त्रिवेंद्रम के लिए भी ऑफर दे रही है।जानकारी के मुताबिक, एयरएशिया विदेशी उड़ान पर विशाखपट्नम से कुआलालंपुर तक के लिए 3,999 रुपये में टिकट दे रही है। कंपनी की ओर से पेश किये अन्य ऑफर में अमृतसर से कुआलालंपुर तक का किराया 5,490 रुपये, भुवनेश्वर से कुआलालंपुर 4,399 रुपये, कोलकाता से कुआलालंपुर तक के लिए 6,999 रुपये से शुरू है।वहीं गोवा से कुआलालंपुर के लिए 8,122 रुपये, हैदराबाद से कुआलालंपुर के लिए 6,999 रुपये, जयपुर से कुआलालंपुर के लिए 4,890 रुपये और नई दिल्ली से कुआलालंपुर के लिए 4,190 रुपये से शुरू है।एयरएशिया का यह ऑफर कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए भी मान्य है। कुआलालंपुर से होते हुए नई दिल्ली से जकार्ता के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 6757 रुपये रखी गई है।
क्या है ऑफर के नियम और शर्तें
-एयरएशिया का यह ऑफर केवल airasia.com पर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए उपलब्ध हैं।
-एयरएशिया के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट या चार्ज कार्ड से टिकट बुक करने पर प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं होगी।
-ऑफर के तहत लिमिटेड सीट हैं जो कि सभी उड़ानों पर उपलब्ध नहीं होंगे।
-यह ऑफर केवल नई खरीद के लिए मान्य है।
-सभी किराए का जिक्र केवल एक तरफा यात्रा के लिए है।
-उचित दस्तावेज न होने की दशा में मेहमानों को बोर्डिंग से रोकने का अधिकार एयरएशिया के पास सुरक्षित है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 − 8 =

Most Popular

To Top