इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नई सरकार का गठन होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मीडिया आउटलेट्स पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) और रेडियो पाकिस्तान से पॉलिटिकल सेंसरशिप हटा दी गई है। सरकार की तरफ से पूर्ण संपादकीय आजादी भी दे दी गई है।पाक के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने यह जानकारी दी है। सरकार ने इंटरनेट पर अंग्रेजी का रेडियो चैनल लाने का भी प्रस्ताव दिया है।हुसैन ने ट्वीट कर कहा ‘पीटीवी से पॉलिटिकल सेंसरशिप हटा दी गई है। ताजा फैसले प्रधानमंत्री इमरान खान के नजरिए को बताते हैं।’ हुसैन ने दावा किया कि अगले तीन महीने में मंत्रालय के कामकाज में चौंकाने वाले बदलाव दिखेंगे।पाक मीडिया के मुताबिक, सूचना मंत्री ने कहा है कि उनका मंत्रालय दुनिया में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करेगा। साथ ही यह भी तय करेगा कि कार्यक्रम का कंटेट बेहतर हो और इससे कमाई भी हो।बतादें कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने 18 अगस्त को पाक के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। रविवार को उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम दिए पहले संदेश में बड़े सुधार करने और पाकिस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कही थी।