नई दिल्ली। वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील को लेकर संकट के बादल छटते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे समय में जब यह डील वॉलमार्ट की ओर से पूरी हो चुकी है कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का को आह्वान किया है।कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया, “डील ने सरकार के 2016 के प्रेस नोट नंबर 3 का उल्लंघन किया है और यह ई-कॉमर्स के माध्यम से खुदरा व्यापार को नियंत्रित करने के लिहाज से एक भयावह संयोजन है। भारत व्यापार बंद के चलते 28 सितंबर को देशभर में दुकानें बंद रहेंगी और व्यापारी अपने अपने शहरों में विरोध मार्च निकालेंगे।”उन्होंने कहा कि यह व्यापार में समानता की भावना को प्रभावित करेगा और उस व्यापार मॉड्यूल के कारण प्रतिस्पर्धा को पूरी तरह से खत्म कर देगा, जिसमें हिंसक मूल्य निर्धारण, भारी भरकम छूट और लॉस फंडिंग शामिल है।कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि वो इस डील के खिलाफ 15 सितंबर को देशव्यापी रथयात्रा निकालेगा। वहीं कैट ने 16 सितंबर को मेगा ट्रेडर्स रैली निकालने का आह्वान भी किया है। यह फैसला बीते दिन कैट की सालाना आमसभा में लिया गया है, जो कि नागपुर में आयोजित हुई थी और इसमें देश के करीब 200 जाने माने ट्रेड लीडर्स ने शिरकत की।गौरतलब है कि वॉलमार्ट इंक जो कि अमेरिका की प्रमुख रिटेलर कंपनी है ने भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 77 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की डील को पूरा किया है।
