भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को एशियन खेलों के क्वार्टरफ़ाइनल में जापान के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा । भारतीय महिला टीम को पी वी सिंधु ने बढ़त दिला दी थी । सिंधु ने पहले मुक़ाबले में अकाने यामागुची को 21-18, 21-19 से हराकर भारत के आगे कर दिया । लेकिन इसके बाद भारत को युगल मुक़ाबले में हार झेलनी पड़ी। एन सिकी रेड्डी और आरती सारा की जोड़ी इस बढ़त को क़ायम नहीं रख सकीं । इसके बाद साइना नेहवाल को नोज़ोमी ओकुहारा ने 21-11, 23-25, 21-16 से हरा दिया । अश्विनी पोनप्पा और पी वी सिंधु के युगल मुक़ाबले में मिसाकी और अयाका ताकाहाशी के हाथों भारतीय पुरूष टीम भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में भारतीय पुरूष टीम को इंडोनेशिया के हाथों 3-1 से हार झेलनी पड़ी। पहले एकल मुक़ाबले में किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया के एँथनी गिंटिंग ने 23-21, 20-22, 21-10 से मात दी । इसके बाद सत्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशइया की जोड़ी ने 21-19, 19-21, 16-21 से मात दी। हालांकि एच एस प्रणॉय एकल मुक़ाबले में जीतने में सफल रहे लेकिन युगल मुक़ाबले में हार के साथ भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई ।