चंडीगढ़
विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा पंजाब रोडवेज़ श्री मुक्तसर साहिब के डीपू में तैनात एक क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब रोडवेज़ के श्री मुक्तसर साहिब डीपू में तैनात क्लर्क प्रीतजतिन्दर सिंह को शिकायतकर्ता जतिन्दरपाल सिंह, चालक पंजाब रोडवेज़ श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त क्लर्क द्वारा उसकी ड्यूटी वालवो बस रूट पर ही रखने के बदले 3500 रुपए रिश्वत की माँग की गई है। विजीलैंस द्वारा जांच के उपरांत उक्त क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।