तिरूवनंतपुरमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी के कल कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है।अल्फोंस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का अंतिम संस्कार कल शाम चार बजे दिल्ली में होना है। कोच्चि में रात्रि विश्राम करने के बाद मोदी शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री पहले से ही मुख्यमंत्री पी विजयन के संपर्क में हैं और उन्होंने राज्य के हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।उल्लेखनीय है कि केरल इन दिनों भारी बारिश के बाद अभूतपूर्व बाढ़ का सामना कर रहा है। बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और बाढ़ पीड़तों के लिए 100 करोड़ रुपये राहत राशि की घोषणा की।
