बंगाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोले पंचायती राज मंत्री
ऊना, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी पार्टी कार्यकत्र्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आहवान किया है। उन्होने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करना सुनिश्चित बनाएं। वीरेंद्र कंवर आज थानाकलां में कुटलैहड भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जन हित में कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जहां देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख रूपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया है तो वहीं पांच करोड़ गरीब महिलाओं को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलु गैस के कनेक्शन मुहैया करवाए गए हैं। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले समय में देश की आठ करोड़ पात्र महिलाओं को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के साथ जोडने का लक्ष्य रखा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जय राम ठाकुर सरकार ने जन हित कई अहम निर्णय लिए हैं, जिनको लेकर भी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि लोगों की घर द्वार समस्या के समाधान के लिए जन मंच की शुरूआत की है। जन मंच के माध्यम से सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को सीधा सुना जा रहा है तथा मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के माध्यम से यथा संभव निवारण किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य मंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का भी अहम निर्णय लिया है।
प्रदेश के युवाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। उन्होने बताया युवा आजीविका योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के साथ जोडने के लिए सरकार ने 30 प्रतिशत तक ऋण उपदान का प्रावधान किया है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की इन योजनाओं बारे भी लोगों को व्यापक जागरूक करने पर बल दिया।
इस दौरान उन्होने जन समस्याएं भी सुनीं। इस बीच 12 लोगों को लगभग 2 लाख 33 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर कुटलैहड भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल महामंत्री तरसेम लाल, कैप्टन प्रीतम डढवाल, चरणजीत शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
