क्रिकेट

धनंजय के छक्के से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से पीटा

कोलंबोः ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय (29 रन पर 6 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में 178 रन से रौंद कर अपना सम्मान बचा लिया। श्रीलंका ने पहले तीन वनडे गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज हार का अंतर घटाकर 2-3 किया।  श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 299 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 24.4 ओवर में मात्र 121 रन पर ढेर कर दिया। धनंजय को प्लेयर ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 57 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। धनंजय ने नौ ओवर में मात्र 29 रन देकर छह विकेट झटके। इससे पहले श्रीलंका की पारी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 97 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − nine =

Most Popular

To Top