रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने पंजाब में हुसैनीवाला सीमा पर एक स्थाई पुल राष्ट्र को किया समर्पित, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब के हुसैनीवाला में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पुल को राष्ट्र को समर्पित किया। पंजाब में फिरोजपुर से हुसैनीवाला को जोड़ने वाला 250 फुट लंबा यह पुल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान नष्ट हो गया था। रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण ने तय समय सीमा 2019 से पहले हुसैनवाला पुल के निर्माण को पूरा करने के लिए सीमा सड़क संगठन की सराहना की। पुल के निर्माण से पाकिस्तान सीमा के पास हुसैनीवाला एन्क्लेव के 10 गांवों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही सेना वाहनों को भी आने जाने में मदद मिलेगी।