प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में चलाए जा रहे ‘‘सम्पर्क फाॅर समर्थन’’ अभियान के अंतर्गत आज बहुद्देशीय परियोजनाएं, ऊर्जा व गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अनिल शर्मा ने सदर विधानसभा क्षेत्र के सन्यारढ़ी में विख्यात संगीतकार व शास्त्रीय गायक एवं संगीत में स्वर्ण पदक विजेता पंडित देवकी नंदन गौतम से भेंट की । उन्होंने इस दौरान तथा कंेद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान की । सम्पर्क फाॅर समर्थन अभियान के अंतर्गत श्री अनिल शर्मा का आगामी दिनों में सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 25 लोगों से मिलने का कार्यक्रम है ।