ऊना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबधित जानकारी हासिल करने के लिए जिला के बंगाणा ब्लॉक की 11 पंचायतों से संबंधित 28 सदस्यीय टीम ने पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम की अध्यक्षता में जिला कांगड़ा की आईमा पंचायत सहित अन्य पंचायतों का दौरा किया। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए ऊना राजेंद्र गोतम ने बताया कि 7 व 8 अगस्त को जिला के बंगााण ब्लॉक की11 पंचायतों जिनमें लठियाणी, तनोह, मलांगड़, धुंन्दला, डोहगी, मुच्छाली, धनेत, थानाकलां, मोमनिआर, हटली केसरू तथा जसाना शामिल है के पंचायत प्रधान, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव तथा बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, खण्ड समन्यवयक एवं जिला समन्वयक सुरेश वर्मा सहित कुल 28 सदस्य शामिल थे।
उन्होंने बताया कि दो दिनों मेें जिला कांगड़ा की 3 पंचायतों जिनमें विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचायत आईमा, विकास खण्ड धर्मशाला की ग्राम पंचायत रक्कड़ स्थित एनजीओ निष्ठा, विकास खण्ड बैजनाथ की ग्राम पंचायत किऊरी स्थित एनजीओ डीर पार्क का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान सभी सदस्यों ने इन पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को देखा तथा जानकारी एकत्रित की। सभी सदस्यों ने इन पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की तथा कहा कि अपनी-अपनी पंचायतों में भी इस तरह के कार्य के लिये एक कार्य योजना तैयार कर प्रयास शुरू किये जाएगें।
