मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में कन्या पूजन कर 7454.19 लाख लागत से निर्मित कंचनामंडी लघु जलाशय की महत्वकाँक्षी परियोजना का लोकार्पण किया। इस जलाशय से 2 हजार 219 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 12 गाँव को नहरों के द्वारा सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक-एक करोड़ की लागत के 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगरीय क्षेत्र के मॉडल रोड का भी भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में सांसद श्री बोध सिंह भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, विधायक श्री कमल मर्सकोले और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।
