वेब- सीरीज परमानेंट रुममेट्स फेम सुमित व्यास और एकता कौल ने अपने रिश्ते को लेकर बीते महीनों पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसी साल दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूला। दोनों ने एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत मैसेज भी दिया और अब दोनों अपने रिश्ते को एक नई दिशा देने वाले है। एकता और सुमीत इसी साल 15 सितम्बर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में सुमित ने अपनी शादी की डेट को कन्फर्म करते हुए कहा है कि एकता बहुत ही खूबसूरत इंसान है। मैंने कुछ दिन पहले ही एकता को शादी के लिए प्रपोज किया और इससे पहले ही उसका फैसला बदलता मैंने उसे अंगूठी पहना दी। मुझे खुशी है कि उसे रिंग पंसद आई और उसने मेरा प्रपोजल स्वीकार कर लिया। दुर्भाग्यवश मैं गलत साइज की अंगूठी ले आया और मेरे जैसे इंसान से ये उम्मीद की जा सकती है।सुमित ने आगे कहा कि मेरा परिवार एकता को बहुत पसंद करता है। जब उसके परिवार से जम्मू में मिले थे हम उनके प्यार को देखकर अभिभूत हो गए थे। हम एक ट्रेडिशनल कश्मीरी शादी की प्लानिंग कर रहे है।वहीं एकता भी अपने इस रिश्ते को लेकर काफी खुश है और सुमित के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए वह काफी उत्सुक है। एकता ने बताया कि जिस इंसान से आप प्यार करते है, उससे शादी करने की खुशी ही अलग होती है लेकिन अपने क्रश से शादी करना तो किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। मैं खुश हूं कि मैं सुमित से शादी कर रही हूं। रिंग पहनाने से पहले वह मेरे परिवार से मिलने जम्मू आए था और इसके बाद उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया। मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगता कि मैं जल्दी हां नहीं करुंगी। मैं उन्हें कभी ना नहीं कहूंगी।इसी के साथ एकता आगे कहती है कि सुमीत अच्छे इंसान है। वह कभी भी अपना आपा नहीं खोते है और कभी भी गिव अप नहीं करते है। वह मेहनती इंसान है और ये भी उन्ही बातों में से एक है जो मुझे उनसे ज्यादा अटैच करती है। सुमित और एकता ने जिस तरह से अपने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला किया है, वह वाकई में काबिलेतारीफ है।
