मुंबई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहली बार अपने संन्यास लेने को लेकर बात की है। धौनी ने एक कार्यक्रम में अपनी संन्यास के फैसले को लेकर कहा कि वो 2019 विश्व कप तक कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ धौनी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले ही ‘महानतम’ बनने के करीब पहुंच गया है।धौनी की कप्तानी के दौरान ही विराट कोहली एक उदीयमान युवा क्रिकेटर से मंझा हुए बल्लेबाज बने। धौनी ने कहा कि, ‘वह (कोहली) सर्वश्रेष्ठ है और पहले ही उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां वह महानतम बनने के करीब है। इसलिए मैं उसके लिये बहुत खुश हूं। और जिस तरह से वह पिछले कुछ वर्षों में हर देश में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वह लाजवाब है।’इस पूर्व कप्तान ने एक समय उनके साथ उप कप्तान रहे कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। कोहली ने अपनी शुरुआती क्रिकेट धौनी की कप्तानी में खेली और एक प्रतिभाशाली किशोर से विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी 149 रन की पारी से भारतीय कप्तान ने आखिरी किला भी फतह कर दिया। धौनी को खुशी है कि कोहली टीम को आगे लेकर जा रहे हैं। धौनी ने कहा, ‘वह टीम को आगे लेकर जा रहा है और आप एक नेतृत्वकर्ता से यही चाहते हो। इसलिए उसको मेरी शुभकामनाएं।’इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर लग रही अटकलबाजियों को भी विराम देते हुए स्पष्ट किया कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप तक वह कोई फैसला नहीं करने जा रहे हैं।
