तेहरानः अमरीका के राष्टूपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाने के खिलाफ राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमरीका पर आरोप लगाया कि वह इस्लामिक देश के खिलाफ ‘मनौवैज्ञानिक युद्ध’ छेड़ रहा है। रूहानी ने कहा, ‘समझ नहीं आता है कि एक ओर तो अमरीका हमारे साथ नए सिरे से परमाणु समझौता करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसी वक्त प्रतिबंध भी लगा रहा है।’ सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित साक्षात्कार में रूहानी ने कहा, ‘जब आप दुश्मन हैं और आप दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार कर रहे हैं, फिर आप कहते हैं कि बातचीत करना चाहते हैं। ऐसा करना है तो पहले चाकू हटान पड़ेगा।’ बता दें कि इस साल मई में ट्रंप ने ईरान के परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी। ईरान पर प्रतिबंध फिर से लागू होने के बाद भारत जैसे देशों पर खासा प्रभाव पड़ेगा। ईरान के साथ भारत के परंपरागत और ऐतिहासिक व्यापारिक रिश्ते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘आज अमरीका द्वारा ईरान पर परमाणु से संबंधित प्रतिबंध नए सिरे से लगाए जा रहे हैं। इन प्रतिबंधों को 14 जुलाई, 2015 के संयुक्त वृहद कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) के तहत हटाया गया था।’ राष्ट्रपति रुहानी ने कहा कि अमरीका और परमाणु संबंधित प्रतिबंध 5 नवंबर, 2018 से लागू होंगे। इनमें ईरान के ऊर्जा क्षेत्र को लक्षित कर लगाए गए प्रतिबंध शामिल हैं।
