करूणानिधि के समाधि स्थल को लेकर सुनवाई जारी, सभी 5 याचिकाकर्ताओं ने अपनी अर्जी वापस ली करूणानिधि के समाधि स्थल को लेकर सुनवाई जारी, सभी 5 याचिकाकर्ताओं ने अपनी अर्जी वापस ली। इस मामले में कल रात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के घर पर सुनवाई शुरू हुई थी, जिसे सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अदालत ने राज्य सरकार से इस पर जवाब मांगा है। दरअसल डीएमके चाहती है कि उनके नेता के शव को मरीना बीच पर स्थान मिले, जहां तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गजों के शव दफ़नाए गए थे। लेकिन प्रदेश की एआईएडीएमके सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। सरकार के फैसले के बाद डीएमके ने अदालत में याचिका दाखिल कर मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था। इससे पहले एमके स्टालिन ने सीएम को पत्र लिखकर मरीना बीच पर अन्नादुराई की समाधि स्थल के पास ही करुणानिधि को दफनाने की जगह मांगी थी। हालांकि सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री सी राजगोपालाचारी और के कामराज की समाधि के नजदीक ही करुणानिधि को दफनाने के लिए दो एकड़ जगह की पेशकश की है।
![](https://dinkarnews.com/wp-content/uploads/2018/07/dinkar-7.png)