गराम पंचायत चंडी में जन मंच आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार फीडबैक के आधार पर प्रत्येक जन मंच को पहले से बेहतर करने के लिए प्रयासरत है ताकि जनता सही मायनों में कार्यक्रम से लाभान्वित हो सके। विपिन सिंह परमार आज सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चण्डी में आयोजित जन मंच को संबोधित कर रहे थे।
ग्राम पंचायत चण्डी में आयोजित जन मंच में निवारण के लिए 85 शिकायतें तथा 402 मांगें प्रस्तुत की गई।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ही बजट में जन मंच की परिकल्पना त्वरित समस्या समाधान के उद्देश्य से की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित आज का तीसरा जन मंच कार्यक्रम यह सिद्ध करने में सफल रहा है कि आम लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार के समीप समाधान जनता की प्राथमिक मांग है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाले जन मंच न केवल अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल होंगे बल्कि राज्य सरकार हर जन मंच में नवीन प्रयास करती रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जन मंच निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं संबंधित जिला प्रशासन को एक मंच पर लाकर लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण साधन बना है। राज्य सरकार का यह प्रयास जहां लोगों में शासन एवं प्रशासन के प्रति विश्वास उत्पन्न कर रहा वहीं इसके माध्यम से सकारात्मक माहौल भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट में जिन 30 नवीन योजनाओं की घोषणा की थी उनमें से अधिकांश आरंभ की जा चुकी है। इन योजनाओं के सकारात्मक लाभ शीघ्र लोगों को मिलने आरंभ हो गए हैं।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सरकार नई दृष्टि, नई दिशा तथा जनता के कल्याण के लिए नवीन उद्देश्य के साथ कार्य रही है।
आयुर्वेद मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि जन मंच के महत्व को समझें और कार्यक्रम में अपनी समस्याएं और शिकायतें लाएं। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर लोग प्रदेश सरकार से कुछ मांग पूरी करवाने की अपेक्षा रखते हैं। इन मांगों को पूरा करने के लिए विधायक एवं जिला प्रशासन कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जन मंच मांगों का हल नहीं निकाल सकता किन्तु यह प्रयास किया जाएगा कि विभिन्न मांगों को संबंधित विभाग धनराशि की उपलब्धता एवं अन्य औपचारिकताआंे के अनुरूप देखें।
ग्राम पंचायत चण्डी में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों द्वारा पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि पेयजल समस्याओं का निर्धारित समय अवधि में हल करें। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के साथ अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाएं। उन्होंने विद्युत बोर्ड लिमिटिड को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत पट्टानाली के गांव पिपलाटा में कम वोल्टेज की समस्या को 20 दिन की अवधि में ठीक करें।
उन्हांेने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि दून विधानसभा क्षेत्र सहित सोलन जिले के विभिन्न संपर्क मार्गों को ठीक रखें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को चरणबद्ध तरीके से दूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्र के गांव टिपरा की राधा रानी का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मामला स्वीकृत किया गया।
ग्राम पंचायत चण्डी में वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन में आयोजित जन मंच कार्यक्रम में 32 विभागों द्वारा लोगों की समस्याएं दूर की गई।
उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन आम आदमी की समस्याओं को त्वरित निपटाने की दिशा में गंभीर है और जन मंच की शिकायतों को निर्धारित समय अवधि में निपटाया जाएगा।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, दून क्षेत्र के विधायक परम जीत सिंह पम्मी, दून क्षेत्र की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, राज्य खाद्य बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा के सचिव रतन सिंह पाल, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्र के लगभग 3500 लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।