ऊना, मैसर्ज वैट्स फार्मा लि., गांव दौलतपुर, डाकघर खड्ड, तहसील हरोली, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) द्वारा कैमिस्ट (प्रशिक्षु) का एक पद अधिसूचित किया गया है। इस पद के लिए साक्षात्कार 7 अगस्त को प्रात: 10 बजे मैसर्ज वैट्स फार्मा लि., गांव दौलतपुर(पंजावर) के कार्यालय में लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जि़ला रोजग़ार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इस पद के लिये उम्मीदवार की आयु 22 से 30 वर्ष हो तथा शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा अथवा एम. फार्मा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 10000 रूपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए योग्य तथा इच्छुक पुरूष आवेदक अपना रोजग़ार कार्यालय पंजीकरण व जन्म का प्रमाण पत्र, आधारकार्ड नंबर, हिमाचली प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्रों एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंच कर भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।
