ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम जबसे निक के साथ जुड़ा है वह लगातार सुर्खियों में हैं। इस रिश्ते को लेकर शुरुआत में वो थोड़ी सीक्रेटिव रहीं। लेकिन जब निक के साथ भारत आईं तो सारी बातें खुल कर सामने आ गईं। अब दोनों की सगाई भी हो चुकी है. लेकिन प्रियंका अभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया सो थोड़ा दूर ही रख रही हैं। फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रियंका किसी एयरपोर्ट या मॉल जैसी जगह पर नजर आ रही हैं। यहां प्रियंका के पहुचंने की खबर पाकर मीडिया और कैमरों की भी काफी भीड़ थी। प्रियंका ने जैसे ही बाहर तस्वीरें लेने को बेकरार बैठे कैमरों को देखा प्रियंका ने अपनी सगाई की अंगूठी निकाल कर जेब में रख ली। आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि प्रियंका पहले सीधे बाहर आ रही थीं। लेकिन जैसे ही उनकी नजर बाहर पड़ती है वह तुरंत अंगूठी निकाल कर जेब में डालती हैं। पहले जहां अंगूठी चमक रही थी वह उंगली एक ही पल में खाली नजर आती है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निक की सगाई देसी गर्ल के बर्थडे के मौके पर हुई।