नई दिल्ली जेट एयरवेज अपने कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसद की कटौती नहीं करने जा रहा है। कर्मचारियों की जुलाई महीने की सैलरी बीते शुक्रवार को जारी कर दी गई है। यह जानकारी कुछ मीडिया सूत्रों के जरिए सामने आई है।एयरलाइन जिस वित्तीय संकट का सामना कर रही है उससे उसे उबारने के लिए कर्मचारी अपने वेतन में कटौती के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि कंपनी संबंधी चुनौतियों में काफी चीजें शामिल हैं जैसे कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, कमजोर रुपया और गलाकाट हो रही प्रतिस्पर्धा।सूत्र के मुताबिक बीते हफ्ते कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 25 फीसद वेतन कटौती का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस प्रस्ताव को पायलटों और इंजीनियरों की ओर से खारिज कर दिया गया था। पूर्ण सेवा प्रदाता कंपनी ने सैलरी कट के प्रस्ताव पर कर्मचारियों के एक विशेष वर्ग से बातचीत की थी ताकि लागत में कटौती की जा सके।एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी को रोक दिया गया था लेकिन कंपनी के चेयरमैन के इस आश्वासन के बाद कि कर्मचारियों की सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी उसे जारी (भुगतान) कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि गोयल ने कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइन की छवि को बड़ा नुकसान हुआ है और इस वजह से बुकिंग कैंसल भी हुई हैं। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि एयरलाइन ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में है।गौरतलब है कि जेट एयरवेज महंगे फ्यूल और रुपये में कमजोरी के कारण वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही है। साथ ही 2016 और 2017 में मुनाफा दर्ज करने के बाद कंपनी को वित्त वर्ष 2018 में लगभग 767 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।