कृषि मंत्री ने की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरूकोठा में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता
मण्डी – कृषि, जनजातीय विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामलाल मार्कंडा ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरूकोठा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के समान व संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपने छह माह के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने जन हित के कई निर्णय लिए हैं, जिनमें से जनमंच का आयोजन भी एक है। उन्होंने कहा कि जनमंच के माध्यम से प्रतिमाह के प्रथम रविवार को विधानसभा क्षेत्रवार दूरदराज क्षेत्रों में चिह्नित पंचायतों में लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर निवारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच जिस उद्देश्य व सोच को लेकर प्रारंभ किया गया है, प्रथम दो आयोजनों में उसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के सभी अधिकारी एक मंच पर लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु एकत्र हो रहे हैं जिससे ग्रामीण लोगों के समय व धन की बचत हो रही है और सभी विभागों की सेवाएं भी उन्हें उपलब्ध हो रही हैं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनमंच में रखी गई समस्याओं को निर्धारित समयावधि में हल करें। उन्होंने कहा कि जनमंच के उपरांत प्रदेश सरकार के स्तर पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है। संबंधित विभागों से समस्याओं के निस्तारण पर रिपोर्ट प्राप्त कर जनमंच का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जनमंच में भाग लेकर विभिन्न सेवाओं का भी लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन के लाभार्थियों श्रीमती कांता देवी, कुब्जा देवी, सूमा देवी, इंद्री देवी व कांता देवी-2 को दस्तावेज प्रदान किए। इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, रिवालसर की ओर से बेटी है अनमोल योजना की लाभार्थियों को दस-दस हजार रुपए की सावधि जमा के ड्राफ्ट प्रदान किए। योजना के लाभार्थियों में हर्षिता, अक्षिता, कृतिका, आरोही, तन्वी, दिव्या ठाकुर, दिव्यांशी, शानवी व शिवन्या सम्मिलित हैं। इससे पूर्व उन्होंने जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं का भी अवलोकन किया।
स्थानीय विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में जनमंच के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया और लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन का समुचित लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आज के जनमंच में ग्राम पंचायत कोठी, हल्यातर, कठयाहूं, लुहाखर, बैरी (मैरामसीत), बाल्ट, सोयरा, बैरकोट (लेदा), दसेहड़ा व बरस्वाण के अतिरिक्त बल्ह के लोगों की जनसमस्याएं सुनीं गई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जिसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री, विभागीय अधिकारियों व प्रदेश सरकार का आभार जताया। उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर ने प्रभारी मंत्री व सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और पूर्व जनमंच गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जनमंच में 269 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निवारण कर लिया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व जनमंच के दौरान बल्ह विधानसभा क्षेत्र में कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 253 का निवारण कर लिया गया है और शेष 27 संबंधित विभागों को हल करने के लिए भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में ई-समाधान पर 26 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 18 का निस्तारण कर लिया गया और शेष 8 का हल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान आज राजस्व विभाग की ओर से 80 विभिन्न प्रमाण पत्र, 6 इंतकाल व 7 पंजीकरण, बागवानी विभाग द्वारा 145 उद्यान कार्ड, 21 चालक लाईसेंस, 44 आधार कार्ड, 32 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले, 52 परिवार रजिस्टर की नकल, दो जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, 90 राशन कार्ड अद्यतन, 104 घरेलू गैस कुनेक्शन के दस्तावेज, 14 नए राशन कार्ड, 55 अपंगता प्रमाण पत्र तथा 50 बीमा कार्ड जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच चरण में सभी विभागों द्वारा 53 शिविर लगाए गए। सभी दस चिह्नित पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राजस्व विभाग की ओर से 203 प्रमाण पत्र, 7 इंतकाल, कृषि विभाग की ओर से 3,645 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 5,905 पशुओं का टीकाकरण कर 216 पशुओं का पंजीकरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त 6,023 डिजिटल राशन कार्ड, 31 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले, 29 उद्यान कार्ड तैयार किए गए और 231 लाभार्थी किसानों को उद्यान जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा 57 कार्यों व संस्थानों के निरीक्षण भी किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज 175, आयुर्वेद विभाग द्वारा 81, जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संबल कार्यक्रम के अंतर्गत 124 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह व निःशुल्क दवाएं आवश्यकता अनुसार प्रदान की गयी।
