सना: तटीय प्रांत होदेडा में हाल ही में सरकार सर्मिथत बलों और शिया विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई जिसमें दोनों तरफ के लोग शामिल हैं। यमन के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित बलों ने होदेडा शहर के अद-दुरायहिमी जिले की घेराबंदी करने की कोशिश की थी और 24 घंटों में कम से कम 100 लोग घायल हो गए।