संसार

सोमालिया में 2 कार बम विस्फोटों में 6 लोगों की मौत

मोगादिशु: सोमालिया में आज दो कार बम विस्फोट हुए जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। सोमालिया के इस्लामी चरमपंथी विद्रोहियों ने पहले आत्मघाती कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है जिसमें चार लोगों की मौत हुई। यह विस्फोट यहां से उत्तरपश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित अफगोये शहर में एक सैन्य अड्डे के दरवाजे के पास हुआ। दूसरा विस्फोट मोगादीशू के मुख्य मार्ग पर रविवार को कार में हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्य पुलिस अधिकारी मेजर अब्दुल्लाई हुसैन ने बम विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा, “एक रेस्तरां के सामने पार्किंग में खड़ी कार में बम विस्फोट हुआ।” पुलिस सूत्रों केे अनुसार माका अल मुकरम की व्यस्त सड़क पर एक रेस्तरां के सामने खड़ी कार में बम विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद रेस्तरां का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पूरा फर्श और कुर्सियां खून से सनी हुई इधर-उधर बिखरी हुई थी। कि सोमालिया में 1991 से आतंकवादी संगठन अल शबाब के निशाने पर रहा है। अल शबाब यहां पश्चिम समर्थित और अफ्रीकी संघ द्वारा संरक्षित सरकार को सत्ता से हटाना चाहता हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − 8 =

Most Popular

To Top