संसद में आज दो अहम बिलों पर चर्चा होगी जहां लोकसभा में एससी-एसटी अत्याचार निवारण संशोधन बिल पर चर्चा के बाद मतदान होगा, वहीं राज्यसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संशोधित संविधान संशोधन विधेयक पेश होगा। संसद की कार्यवाही आज साप्ताहिक अवकाश के बाद फिर शुरु होगी। आज संसद में दो अहम बिलों पर चर्चा होगी। लोकसभा में जहां एससी-एसटी अत्याचार निवारण संशोधन बिल पर चर्चा कर उसे पास कराने की कार्रवाई होगी, वहीं राज्यसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संशोधित संविधान संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होगी। संसद के मानसून सत्र का ये आखिरी हफ्ता है। गौर तलब है कि संसद में यह सत्र खासा सफल रहा है, इस दौरान 5 बिल पास किये गए।सरकार की कोशिश है कि आगे भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और बेहद महत्वपूर्ण बिलों को पास कराया जा सके।