हमदान , ईरान ( निकलेश जैन ) एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में चौंथा राउंड भारत के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों लेकर आया भारतीय महिला टीम नें कमजोर सीरिया की टीम को कोई भी मौका ना देते हुए 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की और इसके साथ ही 5 अंक के साथ अब वह एक स्थान का सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है । और अगले राउंड मे भारतीय महिला टीम वियतनाम की टीम से मुक़ाबला खेलेगी । आज के मैच में टीम कप्तान हारिका द्रोणावल्ली नहीं खेली और भारत के लिए पद्मिनी राऊत , आर वैशाली , आकांक्षा हागवाने और ईशा करवाड़े नें अपने मुक़ाबले जीतकर भारत को जीत दिलाई । फिलहाल चीन 8 अंक , ईरान 6 अंक भारत से आगे चल रहे है पुरुष टीम को लगा झटका – भारतीय टीम जिसे शुरुआत से ही खिताब का कडा दावेदार माना जा रहा था पर ईरान ग्रीन के हाथो भारत को 2.5-1.5 से अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा और अब भारत अंक तालिका में दो स्थान के नुकसान के साथ चौंथे स्थान पर जा पहुंचा है और ऐसे में टीम को लगातार बड़ी जीत की जरूरत है । भारतीय टीम की ओर से अधिबन , एस सेथुरमान और सूर्य शेखर गांगुली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि कृष्णन शशिकिरण की हार भारत पर भारी पड़ गयी । अगले मुक़ाबले में अब भारत का मुक़ाबला सबसे मजबूत मानी जा रही चीन की टीम से ऐसे में जीत जहां भारत को पदक की दौड़ में वापस ला सकती है तो हार उसे बाहर देखना होगा टीम कैसे वापसी करती है ।
![](https://dinkarnews.com/wp-content/uploads/2018/07/dinkar-7.png)