अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध
चंडीगढ़,
पंजाब के अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने पंजाब मंत्रीमंडल द्वारा राज्य की सरकारी सेवा निभा रहे अनुसूचित जाति कर्मचारियों /अधिकारियों की तरक्की के लिए आरक्षण फिर बहाल करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया है। स. धर्मसोत ने कहा कि पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणियों और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इन वर्गों के विकास के लिए लगातार उपराले करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब मंत्रीमंडल द्वारा राज्य में अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित सरकारी कर्मचारियों /अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए तरक्की के द्वारा पदों को भरने में अनुसूचित जातियों के मुलाजिमों के लिए ग्रुप ए और बी की सेवाओं में 14 प्रतिशत और ग्रुप सी और डी की सेवाओं में 20 प्रतिशत के आरक्षण का कोटा बहाल करने की मंज़ूरी दी है। स. धर्मसोत ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों /अधिकारियों की विभिन्न एसोसिएशनों की यह लंबे समय से माँग थी, जिसको कैप्टन सरकार ने पूरा करके लोगों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण फिर बहाल करने के लिए पिछले काफ़ी समय से यत्न जारी थे और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ कई मीटिंगें भी हो गई थी। स. धर्मसोत ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ आरक्षण फिर बहाल करने में सहयोग देने के लिए अपने साथी मंत्रियों और विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद भी किया।