मध्यप्रदेश

4 अगस्त को सभी जिलों में होंगे स्व-रोजगार सम्मेलन

मंत्री होंगे सम्मेलन में मुख्य अतिथि

प्रदेश के सभी जिलों में 4 अगस्त को स्व-रोजगार सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रि-परिषद के सदस्य होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा होशंगाबाद में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।राज्य शासन द्वारा सम्मेलन के लिए मंत्री श्री जयंत मलैया के दमोह, श्री गोपाल भार्गव-सागर, श्री गोरीशंकर शेजवार-रायसेन, डॉ. नरोत्तम मिश्र-दतिया, सुश्री कुसुम महदेले-पन्ना, श्री कुंवर विजय शाह-खण्डवा, श्री गौरीशंकर बिसेन-बालाघाट, श्री रूस्तम सिंह-मुरैना, श्री ओमप्रकाश धुर्वे-डिण्डौरी, श्री उमाशंकर गुप्ता-भोपाल, श्रीमती अर्चना चिटनिस-बुरहानपुर, श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया-शिवपुरी, श्री पारस जैन-उज्जैन, श्री राजेन्द्र शुक्ल-रीवा, श्री अंतर सिंह आर्य-बड़वानी, श्री रामपाल सिंह-सीहोर, श्रीमती माया सिंह-श्योपुर, श्री भूपेन्द्र सिंह-टीकमगढ़ और श्री जयभान सिंह पवैया को ग्वालियर जिला आवंटित किया गया है।राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह-अशोकनगर, श्री दीपक जोशी-शाजापुर, श्री लालसिंह आर्य-भिण्ड, श्री शरद जैन-जबलपुर, श्री सुरेन्द्र पटवा-देवास, श्री हर्ष सिंह-सतना, श्री संजय पाठक-कटनी, श्रीमती ललिता यादव-छतरपुर, श्री विश्वास सारंग-झाबुआ, श्री सूर्यप्रकाश मीणा-विदिशा, श्री बालकुष्ण पाटीदार-खरगोन और श्री जालाम सिंह पटेल नरसिंहपुर जिले में स्व-रोजगार सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − 10 =

Most Popular

To Top