गृहिणी सुविधा योजना का लाभ लेने के लिए 8 पंचायतों से प्राप्त हुए 295 आवेदन
निर्धारित पंचायतों में योजनाओं की शत प्रतिशत सुनिश्चितता बनाने के लिए आवश्यक पग उठाए
बिलासपुर – जनमंच कार्यक्रम में लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का निपटारा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप करना सुनिश्चित करें ताकि सम्बन्धित व्यक्ति को समय पर अपनी समस्या का समाधान मिल सके। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के हटवाड़ में आयोजित होने वाले तीसरे जनमंच कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों की प्री जनमंच गतिविधियों व उनके द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि ‘जनमंच‘ कार्यक्रम 5 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की जनमंच कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का गम्भीरता से अध्यन करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की समस्या का सही समाधान नही हो जाता तब तक सम्बन्धित समस्या को लम्बित रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बधित योजनाओं की चैक लिस्ट तैयार करके योजनाओं का दौरा करेगें और उसके उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
इस अवसर पर प्राप्त आवेदन पत्रों में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकरियों को मौके पर जाकर वस्तुतः स्थिति के बारे में अवगत करवाने व उनका समाधान निकालने के लिए उचित पग उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित पंचायतों में शत प्रतिशत सुनिश्चितता बनाने के लिए भी आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस दौरान जनमंच के लिए निर्धारित की गई घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतें जिनमें कोट, हटवाड़, बम्म, पंतेहड़ा, मरहाणा, घण्डालवीं, हम्बोट, सलाओं में पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास इत्यादि योजनाओं का निरीक्षण करें तथा लोगों को जानकारी दे की जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जन जाति/पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अस्थाई भवन की मुरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाईटर पैंशन, महिला मंडलों व युवक मंडलों के पंजीकरण, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक व ड्राईविंग लाईसैंस के आवेदन प़त्र भरने, लाईसैंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने व बेटी है अनमोल, 70 वर्ष की आयु की सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृहणी सुविधा योजना से सम्बन्धित मामलों के अतिरिक्त जीवन बीमा से सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया भी मौके पर अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के निर्देशानुसार स्थानतंरण, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, अदालत सम्बधी मामले तथा नई योजनाओं से सम्बन्धित आवेदनों को रिकाॅर्ड नही किया जाएगा क्योंकि यह मामले जनमंच कार्यक्रम के क्षेत्राधिकार में नही आते। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान बारे सम्बन्धित व्यक्ति को निर्धारित समय में लिखित रूप अथवा मौखिक रूप में अवगत करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में कुला 15 हजार 357 परिवारों को चिन्हित् किया गया है जिसमें से 9 हजार 737 आवेदन प्राप्त हो चुके है और घुमारवीं क्षेत्र की निर्धारित 8 पंचायतों में से इस सुविधा का प्राप्त करने के लिए 295 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।
एस.डी.एम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बैठक का संचालन किया और घुमारवीं क्षेत्र की चिन्हित् पंचायतों में सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही प्री जनमंच गतिविधियों का विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रोवेशनर आईएएस सौम्या झा, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ झंडुता विकास शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
