भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से बर्मिंघम में शुरू होगा, विराट कोहली ने सीरीज़ में अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा। भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो रही है। पहला मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज़ बड़ी चुनौती है। इंग्लैंड को जहां अपने घर में जीत की लय बरकरार रखनी है वहीं भारत को लंबे समय से इंग्लैंड में जीत का इंतज़ार है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीती थी जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसे 2011 में 0-4 से और 2014 में 1-3 से सीरीज़ में शिकस्त मिली है। पिछली बार इंग्लैंड की जमीन पर आये विराट बतौर बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि इस बार उन पर अच्छे प्रदर्शन के साथ साथ अपनी कप्तानी में एक दशक से लंबे अर्से बाद इंग्लिश जमीन पर टेस्ट सीरीज़ जिताने की ज़िम्मेदारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरु हो रहे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाज़ों का मनोबल काफी ऊंचा है।
