हमदान , ईरान ( निकलेश जैन ) एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में रैपिड मुकाबलो में दो पदक जीतकर उत्साहित भारतीय पुरुष और महिला टीम मुख्य क्लासिकल मुकाबलों में पदक जीतने की पुरजोर कोशिश कर रही है । बात करे पुरुष टीम की तो टीम नें खेले तीन मुकाबलों में 1 ड्रॉ और दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है । शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही मुक़ाबले में उसे सातवी वरीय टीम अफगानिस्तान नें बराबरी पर रोक लिया पर उसके बाद टीम नें अगले दो मैच में ईरान रेड और कजाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अच्छी वापसी की है अगले मैच में भारत मेजबान ईरान की मुख्य टीम ईरान ग्रीन से अपना मुक़ाबला खेलेगा । भारतीय टीम में भास्करन अधिबन , एस सेथुरमन ,सूर्य शेखर गांगुली ,कृष्णन शशिकिरण और अभिजीत गुप्ता शामिल है । महिला टीम की बात करे तो टीम अभी एक ड्रॉ एक जीत और एक हार के साथ चौंथे स्थान पर चल रही है । टीम नें पहले राउंड में उज्बेकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला तो दूसरे राउंड में टीम को चीन के हाथो 3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा पर तीसरे राउंड में टीम नें ईरान रेड को 4-0 से हराते हुए वापसी के संकेत दिये टीम में हारिका द्रोणावल्ली ,पद्मिनी राऊत , आर वैशाली , आकांक्षा हागवाने और ईशा करवाड़े शामिल है। अगले माह होने वाले विश्व शतरंज ओलंपियाड के पहले टीम के प्रमुख खिलाड़ियों आनंद , हरीकृष्णा , विदित और कोनेरु हम्पी की गैरमौजूदगी में टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास तैयारी करने का यह शानदार मौका है ।