कांगड़ा

कांगड़ा में इस साल 7616 परिवारों को मिलेगा गृहिणी सुविधा योजना का लाभः किशन कपूर

धर्मशाला, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस साल 7616 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनों की संख्या को ध्यान में रख कर और परिवारों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है। किशन कपूर आज धर्मशाला के मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत बोल रहे थे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। इस योजना से प्रदेश के 1 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों की गृहिणियों को रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना देश की अपनी तरह की पहली योजना है। इस योजना के तहत इस वित्त वर्ष के लिए 12 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, लोगों की मांग के अनुरूप और बजट मुहैया करवाया जाएगा।
जनमंच से जनसमस्याएं सुलझाने में मिल रही मदद खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कृतसंकल्प हैं और इस दिशा में समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने जनसरोकार को प्राथमिकता देते हुए जनमंच के रूप में एक नई पहल की है। जनमंच कार्यक्रम के तहत समग्र दृष्टिकोण के साथ प्रयास करते हुए आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान तय किया जा रहा है। लोग इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत घरद्वार पर लोगों की समस्याएं सुलझाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।
कहा…..धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को बुलन्दियों पर ले जाना ध्येय
किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा तथा इस विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलन्दियों पर ले जाना उनका ध्येय है। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ ही नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की गति को और तीव्रता दी जाएगी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मिनी सचिवालय में सुनी जन समस्याएं
किशन कपूर ने मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। उन्होंने सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, पार्षद तेज सिंह, राजेन्द्र कुमार, वीरू वालिया, जगदीश रस्तोगी, महामंत्री यशपाल सभ्रवाल, डॉ. विजय शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला वन अधिकारी प्रदीप भारद्वाज अधिशाषी अभियन्ता आर.के खरवाल, अधिशाषी अभियंता आईपीएच विकास बख्शी, खण्ड विकास अधिकारी अभिनीत, भू संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक नरेन्द्र धीमान, ऐरिया मैनेजर खेम चन्द, कैप्टन पुरषोतम, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विपन नैहरिया, अशोक कुमार एंडी, सुभाष चडलू, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र पठानिया, प्रकाश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 + 8 =

Most Popular

To Top