वाशिंगटन अपने नागरिकों के तिब्बत जाने में अड़चन पर अमेरिका सख्त हो गया है। संसद की एक समिति ने एक विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को तिब्बत जाने से रोकने वाले चीनी अधिकारियों को अपने यहां प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है। अमेरिकी संसद की न्यायपालिका समिति ने सर्वसम्मति से इस विधेयक को मंजूर कर लिया है।अब इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा के सामने विचार के लिए पेश किया जाएगा। इस विधेयक में अमेरिकी अधिकारियों, पत्रकारों और नागरिकों को बिना किसी रोक-टोक के तिब्बत जाने देने की मांग की गई है। इसमें चीनी प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को चीन के लोगों की तरह ही तिब्बत जाने की आजादी मिलनी चाहिए।न्यायपालिका समिति के अध्यक्ष बॉब गुडलेट ने कहा कि अब इस मामले में निर्णायक फैसला लेने का समय आ गया है। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि यदि चीनी अधिकारियों, पत्रकारों और अन्य नागरिकों को तिब्बत जाने की इजाजत है, तो वही इजाजत अमेरिकी लोगों को भी मिलनी चाहिए। सांसद जेरोल्ड नाडलर ने कहा कि यह विधेयक काफी महत्वपूर्ण है। इससे तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघनों का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी।