बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के बाहर 26 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को कम शक्तिशाली विस्फोट किया। इसमें उसका हाथ जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि घटना में उसके अलावा कोई और जख्मी नहीं हुआ है। यह घटना उस जगह के पास हुई है, जहां इंटरव्यू के लिए वीजा आवेदकों की कतार लगती है।पुलिस ने बताया कि व्यक्ति चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र का रहने वाला है। उसका उप नाम जिआंग है। विस्फोट में उसे मामूली चोट आई है। इसके अलावा एक पुलिस वाहन को भी इससे नुकसान पहुंचा। घटना के फौरन बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में दूतावास परिसर से धुआं उठता दिख रहा है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने दोपहर करीब एक बजे (स्थानीय समय) विस्फोट की तेज आवाज सुनी। हम देखने के लिए सड़क पर आए, लेकिन पुलिस ने बहुत जल्द इलाके की घेराबंदी कर दी। मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।चीन के सरकारी-सेंसरशिप संगठन ने तेजी से ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो पर ‘यूएस एंबेसी’ शब्द के सर्च को ब्लॉक कर दिया। वीजा दफ्तर ने घटना के कुछ देर बाद ही फिर से अपना काम शुरू कर दिया। दूतावास के बाहर उसी तरह लोगों की भीड़ लगी हुई है। यह घटना बीजिंग के बाहरी इलाके में हुई है। इसी इलाके में अमेरिका, भारत, इजरायल समेत कई देशों के दूतावास हैंपुलिस ने फिलहाल घटना का कारण नहीं बताया है। हालांकि, वाशिंगटन द्वारा अल्यूमीनियम और इस्पात के आयात पर शुल्क लगा देने के बाद से चीन और अमेरिका में ट्रेड वार चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस, छानबीन शुरू:-धमाके के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि ये काफी कम तीव्रता का धमाका था। धमाके वाली जगह से भारतीय दूतावास भी पास में है। लोग परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए, क्योंकि धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा था। हालांकि अब तक चीनी और अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है। एक प्रत्यक्षदर्शी जिमी झोंग ने ट्वीट कर बताया, ‘बस कुछ ही मिनट पहले बीजिंग, चीन में अमेरिकी दूतावास के पास विस्फोट हुआ है। हर तरफ धुआं छाया हुआ है।’