जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूिर्त एवं उपभोक्ता मामले द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, पांच अगस्त को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में आयोजित होने वालेे जन मंच से पूर्व सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सलोह बैरी पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 30 से 35 स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शिविर में गगरेट ब्लॉक के खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को गृहिणी सुविधा योजना बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत ऐसे पात्र परिवारों को सरकार की ओर से एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा जिनके पास प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य किसी योजना के तहत परिवार के पास एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं है। उन्होने इस योजना की पात्रता शर्तों एवं मिलने वाले लाभ बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों को घरेलु गैस के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा एवं सावधानियों बारे भी जागरूक किया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधान सलोह बैरी सविता कुमारी, सचिव राममूर्ति, पंचायत सदस्य शाम सुंदर, गुरवचन सिंह, वंदना रानी, राणो देवी, अनीता देवी, ममता रानी, कान्ता देवी, रमा कुमारी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।