रोज़गार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है, ईपीएफओ के आंकडो के मुताबिक मई 2018 में पैदा हुए 7 लाख 43 हजार रोजगार, वहीं सितंबर से लेकर मई 2018 तक 44 लाख 74 हजार लोगों को रोज़गार। रोज़गार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। मई 2018 में ईपीएफओ के आंकडो के मुताबिक 7 लाख 43 हजार रोजगार सृजन हुए। वही अप्रेल 2018 में 6 लाख 76 हजार रोज़गार सृजन हुए थे।आपको बता दें कि सितंबर 2017 से लेकर मई 2018 तक 44 लाख 74 हजार रोज़गार उत्पन हुए है। वही ESIC के मुताबिक मई 2018 में 12 लाख 75 हजार रोज़गार का सृजन हुआ है।
