चंडीगढ़,
पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह के साथ आज यहाँ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल ने विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व में मुलाकात की और कैनेडा की तरफ से इस पार्टी के दो विधायकोंं कुलतार सिंह संधवां और अमरजीत सिंह सन्दोआ को ओटवा हवाई अड्डे से वापस भेजने का मसला उठाया। इस मसले का तुरंत गंभीर नोटिस लेते हुए स्पीकर ने कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्रालय को इस संबंधी लिखेंगेे जिससे इस मसले पर उचित कार्यवाही यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और कैनेडा राष्टमंडल देश हैं और उनको अपने रिश्तोंं और सहयोग को और मज़बूत बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री राणा के.पी. सिंह ने कहा कि कैनेडा सरकार को चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान करना चाहिए और लोगों की तरफ से चुने हुए किसी भी नुमायंदे के साथ ऐसा व्यवहार अफ़सोसजनक और निंदनीय है। ‘आप ’ के इस प्रतिनिधिमंडल में अन्य विधायकों के इलावा श्री कुलतार सिंह संधवां और अमरजीत सिंह सन्दोआ भी शामिल थे।
