12 बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने लगाया 14 महीने का प्रतिबंध। लोचटे ने प्रतिबंधित इंट्रावेनस इंफ्यूजन का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट की थी तस्वीर। 6 बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने 14 महिने का प्रतिबंध लगा दिया है। लोचटे को प्रतिबंधित इंट्रावेनस इंफ्यूजन के इस्तेमाल के लिए बैन किया गया है। अमेरिकी तैराक ने अपने ऊपर लगे बैन को स्वीकार कर लिया है । एंटी डोपिंग एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि लोचटे ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे वो इस प्रतिबंधित थेरेपी का उपयोग कर रहे थे। उन पर लगाया गया प्रतिबंध 24 मई से शुरू हो गया है।
