सियोल उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ युद्ध को समाप्त करने की इच्छा जताई है। बीते अप्रैल माह में दोनों कोरियाई देशों ने इसके लिए प्रतिबद्धता भी जताई थी। उत्तर कोरिया द्वारा इसी बैठक में हुए समझौते को सक्रियता से लागू करने की मांग रखी गई है।उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने गत 27 अप्रैल को बैठक के दौरान स्थायी शांति समझौते के साथ 1950-53 कोरियाई युद्ध को खत्म करने का आग्रह किया था।उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। घोषणापत्र में कहा गया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में अब कोई जंग नहीं होगी और इस तरह से शांति के एक नए युग की शुरुआत हो गई है।गौरतलब है कि वर्तमान में दोनों कोरियाई देशों के बीच तकनीकी तौर पर युद्ध बंद है। इस माह के शुरुआत में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो उत्तर कोरिया गए और परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा की। हालांकि विदेश मंत्रालय के अज्ञात प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि प्योंगयांग ने वाशिंगटन की आलोचना करते हुए कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका किसी गैंगस्टर की तरह मांग कर रहा है।12 जून को ट्रंप और किम ने सिंगापुर में मुलाकात कि और संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किया था। साथ ही अमेरिका की ओर से सुरक्षा की गारंटी दिए जाने के बाद किम ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सहमति जताई।
