देशभर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं को रोकने पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में समिति का किया गठन , गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिया बयान , कहा महीने भर में समिति सौंपेगी रिपोर्ट। मॉब लिंचिंग यानी भीड़ द्वारा हिंसा से हुई मौतों के मामलों को लेकर सरकार और भी सख्त हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया है कि केंद्र देश के कुछ हिस्सों में हुई ऐसी घटनाओं को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव गॉबा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस बीच अलवर में हुई घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
