दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत के लिए सचिन राठी और दीपक पुनिया ने सोने का तमगा दिलवाया। मोहित और सूरज कोकाटे ने कांस्य पदक दिलवाया. रविवार को एशियन जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक अपने नाम किया। दिन की शुरुआत भारत के सूरज कोकाटे ने कांस्य पदक के साथ किया। उसके बाद तो स्वर्ण पदकों की झड़ी लग गई. फ़ाइनल के लिए हुए बाउट में 74 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन राठी ने भारत को सबसे पहले गोल्ड मेडल दिलवाला। उन्होंने फाइनल में जापान के युतो सूचिया को हराया। भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक दीपक पुनिया ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में जीता। उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के आजात गजयेव को आसानी से मात दी।’ इस बार का एशियन जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप कई मायनों में यादगार रहा। पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही भारतीय पहलवानों ने सभी को धूल चटाई।