नैतिक आधार पर इस्तीफा न देने की सूरत में उसकी बर्खास्तगी की मांग
चंडीगढ़ – पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सुखपाल सिंह खैहरा से उसके ही पार्टी के सहयोगियों द्वारा उस पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोपों के मद्देनज़र उससे विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफे की मांग की है।आज यहां शनिवार को जारी एक बयान में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि खैहरा के विरूद्ध लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उसे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि वह ऐसा नहीं करता है तो आम आदमी पार्टी (आप) को उसे पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब आम आदमी पार्टी के सह-अध्यक्ष बलबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि खैहरा पार्टी के कार्यकर्ताओं से कैश लेता है। आरोपों को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि खैहरा ने विपक्ष के नेता के पद पर बने रहने के सभी नैतिक अधिकार खो दिए हैं। जाखड़ ने विधानसभा के स्पीकर से विपक्ष के नेता के विरूद्ध लगे आरापों का संज्ञान लेते हुए उसके विरूद्ध विधानसभा के नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी आग्रह किया।खैहरा को पद से तत्काल हटाने की मांग करते हुए पीपीसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि नशों के मामले के विवाद में पहले से ही घिरे हुए खैहरा की इन आरोपों द्वारा उसकी राजनैतिक योग्यता और शिष्टाचार की कमी उजागर हुई है।श्री जाखड़ ने कहा कि उच्च नैतिक आधार पर आप ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में नशों और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने की कोशिश की जबकि दूसरी तरफ़ खैहरा को विपक्ष के नेता के पद पर बने रहने की इजाज़त दी गई। यहाँ तक कि पंजाब के लोग उसे पार्टी के मैंबर के तौर पर भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि पहले ही संकट से जूझ रही आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई भ्रष्टाचार के दोषों से नये संकट में फंस गई है जिससे सिद्ध होता है कि इस पार्टी का राज्य में गंभीर राजनैतिक दल के तौर पर अस्तित्व खो चुका है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल से माँग की कि उनको अपनी पार्टी का पंजाब ढांचा भंग कर देना चाहिए। श्री जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल ने कैश -पैकेट स्टींग ऑपरेशन के बाद सुच्चा सिंह छोटेपुर को आप के राज्य कनवीनर के तौर पर पद से हटाकर मिसाल कायम कर चुके हैं और अब खैहरा के मामले में भी यही स्टैंड लेना चाहिए।श्री जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में विपक्ष का रोल निभाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। उन्होंने खैहरा के खि़लाफ़ लगे दोषों पर इस पार्टी को पंजाब से बाहर करने का न्योता दिया है।